NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, योगी सरकार में दंगा मुक्त हुआ यूपी

Share with your friends

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्टर के हवाले से राज्य में अपराध कम होने और सांप्रदायिक हिंसा समाप्त होने का दावा करते हुए इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त प्रशासक वाली छवि को दिया है जिससे राज्य की जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।

गौरतलब है कि एनसीआरबी की ताजा रिपोटर् ‘भारत में अपराध 2021′ के आंकड़ों में महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों में उत्तर प्रदेश में कमी आने और, सांप्रदायिक हिंसा नगण्य के स्तर पर आने और साइबर अपराध भी घटने की बात कही गयी है। योगी सरकार ने मंगलवार को इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

गृह विभाग के एक अधिकारी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि 2021 में सांप्रदायिक हिंसा की पूरे देश में कुल 378 घटनाएं दर्ज हुईं। इनमें झारखंड में पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा के 100 मामले, बिहार में 51, राजस्थान में 22, महाराष्ट्र में 77 और हरियाणा में 40 घटनायें दर्ज की गयीं। उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा की सिफर् एक घटना दर्ज होना और इससे पहले दो सालों (2019 और 2020) में एक भी घटना दर्ज नहीं किया जाना, दर्शाता है कि प्रदेश सांप्रदायिक दंगा मुक्त हुआ है।

उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार होने की ताकीद करते हुए रिपोटर् में कहा गया है कि राज्य में पिछले साल केवल एक सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुयी, जबकि 2019 और 2020 में इस प्रकार की एक भी घटना नहीं दर्ज नहीं की गयी। हाल ही में जारी हुयी एनसीआरबी की रिपोटर् के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2019 में बच्चों के खिलाफ 18,943 मामले दर्ज किये गये थे, जो 2021 में घटकर 16,838 हो गये। इस प्रकार प्रदेश में बाल अपराधों से जुड़े 11.11 फीसदी कम मामले दर्ज किये गये।

इसी प्रकार 2019 में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ 59,853 मामले दर्ज हुये थे, जो 2021 में घटकर 56,083 हो गये। रिपोटर् के आंकड़ों की मानें तो उत्तर प्रदेश में दो साल के दौरान महिला के खिलाफ अपराधों में 6.2 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है। रिपोटर् के मुताबिक उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले भी 2021 में घटकर 8829 हो गये। इन मामलों में 22.6 फीसदी की कमी आयी है।


Share with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Regional

किसानों की निष्ठा, पुरुषार्थ एवं परिश्रम के परिणामस्वरुप आज देश कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर है- डॉ. राजेश्वर सिंह

Share with your friends

Share with your friendsमोदी – योगी सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है – डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को मिली नई मंडियों, हॉटपैड, गौशाला और प्रधान मंडी स्थल को स्वीकृति, किसानों को होगा लाभ – डॉ. राजेश्वर सिंह भाकियू लोकतांत्रिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुँच सरोजनीनगर विधायक ने किया किसानों से […]


Share with your friends
Read More
Regional

आतंकवाद का पनाहगार है पाकिस्तान, भारत को ना दें ज्ञान : डॉ. राजेश्वर सिंह

Share with your friends

Share with your friendsडॉ. राजेश्वर सिंह ने बिलावल भुट्टो को लिया आड़े हाथ, बताया पाकिस्तान को आतंकवाद का पनाहगार डॉ. राजेश्वर सिंह ने बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब, कहा- विभिन्न वैश्विक मंचों पर भारत की है मजबूत छवि इतिहास से सीख ले बिलावल भुट्टो, आतंकवाद ने ही ली थी उनकी मां की जान : […]


Share with your friends
Read More
Regional

डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्कूली बच्चों का किया मार्गदर्शन, बताई डिजिटल साक्षरता की उपयोगिता, डिजिटल शिक्षा के लिए विद्यालय को दिए ₹5 लाख

Share with your friends

Share with your friendsस्कूली बच्चों के बीच पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, बताया विद्यार्थी जीवन का मूल मंत्र जीवन में समय व शिक्षा के अवसरों का सदुपयोग का सर्वाधिक महत्व है :डॉ. राजेश्वर सिंह अपराधियों के विरुद्ध कड़े से कड़े कानून बनने चाहिए :डॉ. राजेश्वर सिंह लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में पहुंचे डॉ. राजेश्वर […]


Share with your friends
Read More