
उत्तर प्रदेश की सीएम योगी सरकार का बुलडोजर लगातार एक्शन मोड में है। इन दिनों सूबे में सरकारी और फुटपाथ की जमीनों पर अवैध कब्जा जमाने वालों लोगों के खिलाफ योगी सरकार कड़ा एक्शन ले रही हैं। इसी क्रम में सूबे में एक बार फिर योगी बाबा का बुलडोजर चला है। इस बार ये बुलडोजर राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर चलाया गया है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम की टीम ने सपा दफ्तर के बाहर लगाई गई दुकान के मालिकों को नोटिस भी दिया था। नगर निगम की टीम ने दुकानों को हटाने का आदेश दिया था। बावजूद प्रशासन के नोटिस को दुकान के मालिकों ने अनदेखा कर दिया।
जिसके बाद आज नगर निगम का बुलडोडर वहां पर पहुंचा और उनकी अवैध जगहों पर बनीं दुकानों पर कार्रवाई की गई और बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान किसी तरह का हंगामा ना इसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई।
आपको बता दें कि प्रदेश में प्रशासन का बुलडोजर उन जगहों पर तेजी से चलाया जा रहा है। जहां पर अवैध निर्माण किया गया है। इसी कार्रवाई को पूरे सूबे में तेजी से चलाया जा रहा है।