सीएम योगी ने अखिलेश को लगाई फटकार, कहा- सपा और सच नदी के दो किनारे

उप्र विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को उस समय भारी पड़ गई जब नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तथ्यों और तर्कों के साथ उनकी हर बात का समुचित जवाब दिया।

विधानसभा में गलत तथ्य पेश कर जनता को गुमराह करने की कोशिश का आरोप सपा मुखिया अखिलेश यादव पर लगाते हुए आज विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सच, नदी के दो किनारे हैं, जो आपस में कभी नहीं मिलते लेकिन नेता प्रतिपक्ष को सदन में सच बोलने की आदत डालनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 04 बार सपा की सरकार रही, लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोई कोशिश नहीं की गई। यहां तक कि गोरखपुर व आसपास के जिलों में इंसेफेलाइटिस से मासूम बच्चों की हर साल सैकड़ों मौतें होती रहीं, लेकिन सपा की ओर से संवेदना का एक भी शब्द नहीं फूटा।

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र पर अपना बयान दिया। जवाब में सीएम योगी ने सपा के शासनकाल के दौर की कारगुजारियों की पोल खोल कर रख दी।

सीएम ने कहा कि गोरखपुर एम्स के लिए जमीन देने में यही तथाकथित समाजवादी रोड़ा अटकाते रहे। 2017 में जब नई सरकार बनी तो हमने जमीन की रजिस्ट्री कराई। प्रदेश में सीएचसी और पीएचसी बंदी की कगार पर थे। जिला अस्पतालों की हालत दयनीय थी। इसी बरसात के महीनों में गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस का कहर होता था।

हर साल 1200 से 2000 तक मासूम बच्चों की मौत होती थी। अकेले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 मौत हर साल होती थी। यह बच्चे अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़ा वर्ग परिवारों के थे, लेकिन सरकारों ने कोई इंतजाम नहीं किया।

इंसेफेलाइटिस का टीका 1905 में ही जापान में आ गया था, लेकिन भारत तक पहुंचने में उसे 100 साल लग गए। आज सरकार पर सवाल उठाने से पहले इन्हें अपने कार्यकाल के बारे में सोचना चाहिए।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 4 व 5 के हवाले से मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े पांच साल में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन सुधार हुआ है। एनीमिया की रोकथाम की कोशिशों का ही नतीजा है कि आज प्रदेश में राष्ट्रीय औसत से बेहतर हालात हैं। मातृ व शिशु मृत्यु दर में लगातार सुधार हो रहा है।

सीएम ने कहा कि आज हम विरासत की ऐसी ही विकृतियों को सुधार रहे हैं। यह डबल इंजन सरकार के प्रतिबद्धतापूर्ण प्रयासों का ही नतीजा है कि आज हालात ऐसी है कि इस साल अब तक गोरखपुर में एईएस के 40 और जेई के मात्र 07 मामले आये हैं और एक भी बच्चे की मृत्यु नहीं हुई है। 108 एम्बुलेंस के रेस्पॉन्स टाइम को कम किया गया है। सरकार के लिए 25 करोड़ प्रदेशवासी परिवार का हिस्सा हैं।

सीएम ने कहा कि कोरोना आया तो नेता प्रतिपक्ष कहाँ थे, किसी को पता नहीं था। जनता की कोई सुध नहीं ली। प्रधानमंत्री जी की कोशिशों से कोरोना संक्रमण की शुरुआत के मात्र 09 माह में ही देश को दो स्वदेशी वैक्सीन मिले, नतीजतन आज पूरा देश, पूरा उप्र सुरक्षित है। कोविड टीके को लेकर अखिलेश यादव द्वारा की गई राजनीति को निंदनीय बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसे जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वाला कृत्य करार दिया।

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इनको मौका मिला तो कुछ न कर सके, लेकिन आज जब प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, गांवों में साप्ताहिक आरोग्य मेले लग रहे हैं, इंसेफेलाइटिस खत्म हो रहा है, तो नेता प्रतिपक्ष को खुश होना चाहिए।

सीएम ने कहा सहयोग भले न कर सकें लेकिन कम से कम गलत और भ्रामक बयान देकर प्रदेश की बेहतरी में अड़ंगा तो न लगाएं। अखिलेश यादव पूर्व में मुख्यमंत्री रहे हैं, आज मुख्य विपक्षी दल के नेता हैं, जनता को भ्रमित करना, गुमराह करना इन्हें शोभा नहीं देता। सदन में बोलने से पहले नेता प्रतिपक्ष को आंकड़ों का सत्यापन कर लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश को $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है, उप्र ने भी इस लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करते हुए खुद के लिए $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest News Regional

Uttarkhand First State to Enforce Uniform Civil Code Bill (UCC)

Uttarakhand has made history by passing the Uniform Civil Code (UCC) Bill during its recent assembly session, becoming the pioneer state in India to implement such legislation. The bill, a promise made by the BJP during the 2022 assembly elections, signifies a significant step towards standardizing laws related to marriage, divorce, property, and inheritance for […]

Read More
Regional

:A Sober Serenade: Celebrations Flow Sans Liquor on Ayodhya Ram Mandir Inauguration Day

Celebrations have been planned across India on January 22 to mark the Pran Pratishtha or consecration ceremony at the Ram Mandir in Ayodhya. To preserve the sanctity of the occasion, governments of several BJP-ruled states have prohibited the sale of liquor on January 22, Monday [1:08 pm, 11/01/2024] Anukriti: January 22, the consecration day of […]

Read More
Regional

Chat Puja: An Exemplar of Devotion and Faith (17th to 20th Nov) By Anukriti Goswami, NewsNowNation

November As the festive season in India rolls on, the sun prepares to set on the banks of rivers, ponds, and reservoirs across the country, casting a golden hue that signals the commencement of a unique festival – the Chat Puja. This ancient Hindu festival, dedicated to the Sun God (Surya Dev), is a testament […]

Read More