
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी ही पार्टी का सांसद पर वरुण गांधी पर सवाल उठाए हैं. हाल ही में पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा था, जिस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने उन्हें पटरी से उतरा हुआ बता दिया. डिप्टी सीएम ने ये बयान मैनपुरी में दिया जहां वो विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.
दरअसल, बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर बीजेपी से अलग लाइन पर बयान देने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होने बेरोजगारी को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बेरोजगारी सबसे न्यूनतम स्तर पर है, जिसे लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनी है. इसी पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वरुण गांधी को पटरी से उतरा हुआ बता दिया.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी विशाल पार्टी है. प्रधानमंत्री की गरीब-जनकल्याणकारी योजना और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कानून व्यवस्था को लेकर 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूरी की पूरी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.