कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की चर्चा अब थमने का नाम ही नहीं ले रही है. कांग्रेस के विरोधी इस्तीफे के बाद से ही जमकर निशाना साध रहे हैं. इस मामले में अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम जुड़ गया है.
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस से बहुत लोग आजाद हो गए हैं. गुलाम नबी भी अब आजाद हो गए हैं. आगे आने वाले समय में कांग्रेस में केवल सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का परिवार ही बचेगा. बाकी सब तो विदा हो जाएंगे.
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए भी इसपर प्रतिक्रिया दी थी. डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “अब कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी आजाद. लगता है कि राहुल गांधी अकेले ही करेंगे “भारत जोड़ो यात्रा.