
गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडानी ही हैं. उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल कर लिया है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस साल जब से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं, तब से वह हर दिन नयी ऊंचाइयां छू रहे हैं. उन्होंने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गौतम अडानी शुक्रवार को कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर आ गए. उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़ दिया था. एक समय पर उनकी कुल संपत्ति 155.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह फिर तीसरे नंबर पर आ गए.
आज यानी 16 सितंबर 2022 को गौतम अडानी की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है. आज उनकी संपत्ति कुल 4.9 अरब डॉलर बढ़ी है. वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति 789 मिलियन डॉलर बढ़ी है. वहीं फ्रांस के कारोबारी Bernard Arnault की संपत्ति में आज 3.1 बिलियन डॉलर की कमी देखी गई.
इसके अलावा, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति में भी 1 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. अडानी की संपत्ति फिलहाल 155.2 बिलियन डॉलर पर है. वहीं टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क अब भी नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. उनकी संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है.