उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति ने प्रदेश के अपराधियों की कमर तोड़ दी है. सत्ता संभालने के बाद से ही योगी सरकार का अपराधियों पर ऐसा चाबुक चला कि प्रदेश में 66 महीनों में अपराधियों की 4 हजार करोड़ की अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है. अतीक अहमद की 959 करोड़ तो मुख्तार अंसारी की 448 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त हुई हैं.
उत्तर प्रदेश के 12 जोन या कमिश्नरी में योगी सरकार का चाबुक जमकर चला. 66 महीनों में 4 हजार करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियां जब्त की गई हैं. गोरखपुर जोन में सबसे ज्यादा 593 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियां जब्त हुई हैं.
यूपी में अपराधियों के खिलाफ अभियान में अवैध संपत्तियों के जब्तीकरण में गोरखपुर टॉप जोन बना तो कमिश्नरेट में कानपुर टॉप पर रहा. कानपुर कमिश्नरेट में कुल 792 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियां जब्त हुईं. लखनऊ में 34 मामलों में 579 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की गई. गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया.